कूबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आजमगढ़ | Kooba P.G. College, Azamgarh.

  1. आप सबको बताते हुये हमें काफी हर्ष का अनुभव हो रहा है कि कूबा महाविद्यालय की मातृ संस्था स्थापना के 75वर्ष हो चुके है। इस उपलक्ष्य में दिनांक 18 नवम्बर, 2023 को महाविद्यालय का स्थापना दिवस व्यापक स्तर पर मनाया जाना है, जिसमें देश-विदेश के ख्याति प्राप्त महानुभावों का आगमन हो रहा है।

  2. आपने यदि कूबा महाविद्यालय में अध्ययन किया है तो आपसे अनुरोध है कि इस गूगल फार्म को अवश्य भर कर भेज दें। इस समारोह में आप सादर आमंत्रित है। कृपया आप एलुमनी मीट में सम्मिलित होने की पूर्व सूचना इन नम्बरों पर अवश्य दें। 

  3. सम्पर्क सूत्र:-  डॉ. अभिमन्यु यादव-( प्राचार्य) 9415449438
  4. श्री सन्त कुमार – 9839448580

Click on Button to fill Google form 

वर्तमान-गतिविधियाँ

आज दिनांक १५ मार्च , मेहनाजपुर, कूबा पीजी कॉलेज दरियापुर नेवादा आजमगढ़ में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर प्रदीप शर्मा, कुलपति महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़, तथा विशिष्ट डॉ के आर सिंह वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन तथा पूर्व चिकित्सा अधिकारी जौनपुर तथा अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अभिमन्यु यादव ने किया। कुलपति जी झंडारोहण करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। प्राचार्य ने कुलपति जी का स्वागत माल्यार्पण , अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह दे कर किया। बच्चों के अंदर खेल से अनुशासन का भाव पैदा होता है और इससे बच्चे अपने जीवन में बहुत कुछ सीखते हैं, ये बातें प्रोफेसर सिंह ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि इस चिलचिलाती धूप में बच्चों की संख्या बता रही है खेल के प्रति जुनून और जज्बा से ओत प्रोत है बच्चे | खेल रोबर्स रेंजर्स , राष्ट्रीय योजना के बच्चे आदि प्रतिभागियों के हौसले का , उत्साहवर्धन किया। डॉ सुरेंद्र पांडे, श्री रितेश वर्मा, श्री पंकज सिंह , श्री शैलेंद्र प्रताप रघुवंशी, डॉ राणा प्रताप सिंह, प्रोफ़ेसर देवेंद्र प्रताप, प्रमेश प्रताप सिंह तथा अन्य प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे संचालन डा. धीरज यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया, धन्यवाद डा अशोक सिंह ने किया।