प्रवेश प्रक्रिया एवं तिथियाँ

 

  1. विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र संस्था के कार्यालय में निर्धारित तिथि तक अवश्य जमा हो जाना चाहिये।
  2. बी.ए., बी.एस-सी. भाग एक एवं एम.ए भाग एक में प्रवेश योग्यता प्रदायी परीक्षाओं के प्राप्तांक मेरिट व साक्षात्कार के आधार पर अथवा प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।
  3. चयनित अभ्यर्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित कर दी जायेगी।
  4. चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु प्रवेश समिति के समक्ष निम्नलिखित प्रपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

(अ) उस संस्था का मूल चरित्र प्रमाण पत्र एवं स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जहाँ से उसने अन्तिम परीक्षा उत्तीर्ण की है।

(ब) सभी उत्तीर्ण परीक्षाओं के अंक पत्रों की फोटो प्रतियाँ एवं मूल प्रतियाँ (सत्यापन हेतु)।

(स) 6 महीने के अन्दर ली गई अभ्यर्थी की पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो की तीन प्रतियाँ ।

(द) सक्षम एवं अधिकृत अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति प्रमाण पत्र ।

(य) प्राप्तांक के आधार पर हुए प्रवेश के लिये प्राप्तांक के प्रमाण पत्र की फोटो प्रति एवं मूल प्रमाण पत्र (सत्यापन हेतु)

5  प्रवेश होने पर निर्धारित समय के अन्दर शुल्क जमा कर दें । निर्धारित तिथि के अन्दर शुल्क न जमा करने की दशा में मेरिट में क्रमशः अगले अभ्यर्थी को प्रवेश दे दिया जायेगा और पुराना प्रवेश स्वतः निरस्त हो जायेगा।

6   कक्षाओं के सीटों का आरक्षण उ0प्र0 शासन के नियमानुसार होगा।

7   बी.ए. द्वितीय, बी.ए. तृतीय वर्ष, एम.ए. द्वितीय वर्ष में प्रवेश पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षाफल घोषित होने के 15 दिन के अन्दर लेना अनिवार्य होगा।

8   प्रवेश प्रक्रिया में संशोधन प्राचार्य के आदेश से किया जा सकता है । जिसकी सूचना, महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर घोषित की जायेगी।